Amazon Seller > Grow Your Business > Amazon Karigar
हैंडक्राफ़्टेड प्रोडक्ट को बेचने वाले भारतीय कारीगरों को सशक्त बनाना
Amazon कारीगर क्या है?
पूरे देश से स्थानीय स्तर पर मंगाई जाने वाली भारत की सबसे बड़ी हस्तशिल्प विरासत को आगे लाने के लिए Amazon की एक पहल है. Amazon पर हाथ से बने प्रामाणिक प्रोडक्ट को क्राफ़्ट करने वाले कारीगर और सेलर को सक्षम करने की एक पहल
कारीगर क्यों बनें?
1 लाख से ज़्यादा
प्रोडक्ट में से चुनें
12 लाख से ज़्यादा
कारीगरों की ज़िन्दगी पर असर डाला
28 से ज़्यादा
सरकारी पार्टनर
450
क्राफ़्ट आधारित प्रोडक्ट लॉन्च किए गए
प्रोग्राम के फ़ायदे
सब्सिडी वाली रेफ़रल फ़ीस
कैटेगरी के आधार पर कम की गई रेफ़रल फ़ीस 8% या उससे कम होगी
क्विक स्टार्ट के लिए व्यक्तिगत ट्रेनिंग
बिज़नेस को किकस्टार्ट करने के लिए Amazon पर बेचने के तरीके के बारे में ट्रेनिंग सपोर्ट पाएं
अकाउंट मैनेजमेंट से जुड़ी मदद
हमारा अकाउंट मैनेजर सेलर के तौर पर आपके शुरुआती दिनों में आपका मार्गदर्शन करेगा
इमेजिंग और कैटलॉग से जुड़ी मदद
अपने अकाउंट को लाइव करने के लिए प्रोफ़ेशनल प्रोडक्ट फ़ोटोशूट और प्रोडक्ट लिस्टिंग से जुड़ी मदद
कस्टमर की बढ़ी हुई विज़िबिलिटी
आपके प्रोडक्ट को Amazon.in पर Amazon कारीगर स्टोर पर भी दिखाया जाएगा ताकि ज़्यादा कस्टमर का आप पर ध्यान जा सके
मार्केटिंग सपोर्ट
अपने ब्रैंड को बढ़ाने के लिए हमारी मार्केटिंग पहल का फ़ायदा उठाएं
हमारे कारीगर से और जानें
हमारे पार्टनर
हमारे मार्केटिंग इवेंट की ओर से
संभव और स्मॉल बिज़नेस डे जैसे हमारे मार्केटिंग और नेटवर्किंग इवेंट में भाग लें
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Amazon कारीगर के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब पाएं
मैं हैंडक्राफ़्टेड प्रोडक्ट बेचता हूं. हालांकि, मेरे पास कोई हैंडलूम मार्क या कोई और ऑथेंटिकेशन नहीं है. क्या मैं कारीगर में शामिल होने और रेफ़रल फ़ीस को कम करने का फ़ायदे पा सकता हूं?
प्रोग्राम पर अप्लाई करें और उन सभी डॉक्यूमेंट को सबमिट करें जिन्हें आप यह वैलिडेट करने के लिए शेयर कर सकते हैं कि आपके प्रोडक्ट वाक़ई में हाथ से बने हैं. हम आपसे यह वैलिडेट करने के लिए संपर्क करेंगे. सिर्फ़ जब हम यह साबित करने में सक्षम होते हैं कि आपके प्रोडक्ट वाक़ई हैंडक्राफ़्टेड हैं, तभी आप कारीगर में शामिल हो सकते हैं और रेफ़रल फ़ीस कम करने सहित इसके फ़ायदे पाएंगे. ऑथेंटिकेशन सर्टिफ़िकेट होने से ऐप्लिकेशन को तेज़ी से प्रोसेस करने में मदद मिलेगी
मैं पहले से ही Amazon पर सेल कर रहा हूं. क्या मैं कारीगर प्रोग्राम का हिस्सा बन सकता हूं?
नहीं, फ़िलहाल यह प्रोग्राम Amazon कारीगर प्रोग्राम के साथ सीधे रजिस्टर करने वाले नए सेलर के लिए है. मौजूदा Amazon.in सेलर के लिए इसे खोले जाने पर हम आपको बताएंगे.
हम एक एनजीओ/नॉट फोर प्रॉफ़िट ऑर्गनाइज़ेशन हैं. हम Amazon कारीगर के साथ भागीदारी कैसे कर सकते हैं?
अगर आप सरकार के ज़रिए चलाई जाने वाली संस्था/एनजीओ/नॉट फोर प्रॉफ़िट हैं और कारीगरों की मदद कर रहे हैं, तो हम आपको अपने पार्टनर के तौर पर ऑनबोर्ड करेंगे. हम Amazon पर सेल करने के लिए आपकी ओर से बताए गए कारीगरों की मदद करेंगे. इस पेज पर दिए गए लिंक पर अप्लाई करें.
कारीगर प्रोग्राम के तहत बेचने की क्या शर्तें हैं?
इन अक्सर पूछे जाने वाले सवालों में दी गई दूसरी ज़रूरतों के अलावा, आपके प्रोडक्ट मशीन के ज़रिए नहीं बनाए जाने चाहिए और आपके ज़रिए Amazon पर बेचने के लिए सभी कम से कम ज़रूरतें पूरी होनी चाहिए - मालिकाना अधिकार की डीटेल, कॉन्टेक्ट डीटेल, बैंक अकाउंट, GST, PAN ज़रूरी हैं. अगर आप इन ज़रूरतों को पूरा नहीं करते हैं, तो आप Amazon पर सेल करने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं.
मेरे पास GST नहीं है और मैं अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचना चाहता हूं. Amazon कारीगर मेरी मदद कैसे कर सकता है?
Amazon पर बेचने के लिए आपके पास GST होना ज़रूरी है. GST नहीं है? आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके GST पाने में मदद के लिए किसी थर्ड पार्टी सर्विस प्रोवाइडर से जुड़ सकते हैं-
मेरे लॉजिस्टिक, इन्वेंट्री और सेलर अकाउंट का ध्यान कौन रखेगा?
कारीगर टीम आपको पहले 30 दिनों के लिए ट्रेनिंग, अकाउंट सेट अप और अकाउंट मैनेजमेंट सपोर्ट के साथ Amazon पर शुरुआत करने में मदद करेगी. जिन प्रोडक्ट के साथ आप Amazon पर लॉन्च करना चाहते हैं, उनके लिए आपको बिना किसी और लागत के एक बार की इमेजिंग और कैटलॉग की सुविधाएं भी दी जाएगी. हालांकि, आप अपने सेलर अकाउंट को खुद मैनेज करेंगे.
अगर आप सेवाओं को लॉन्च के दौरान या उसके बाद शिप करना चाहते हैं, तो आप लागू होने वाली लागत के मुताबिक FBA या Easy Ship सेवाओं के फ़ायदे उठा सकते हैं. आप इसके बारे में नीचे ज़्यादा पढ़ सकते हैं:
अगर आप सेवाओं को लॉन्च के दौरान या उसके बाद शिप करना चाहते हैं, तो आप लागू होने वाली लागत के मुताबिक FBA या Easy Ship सेवाओं के फ़ायदे उठा सकते हैं. आप इसके बारे में नीचे ज़्यादा पढ़ सकते हैं:
मुझे ट्रेनिंग शेड्यूल के बारे में कैसे सूचित किया जाएगा? मुझे उनके लिए कितना पे करना होगा?
एक बार जब आपको प्रोग्राम के लिए बुलाया जाता है, तो ऑफ़लाइन वर्कशॉप के लिए आपको ट्रेनिंग की सटीक तारीख और लोकेशन के साथ एक एसएमएस या ई-मेल नोटिफ़िकेशन मिलेगा, या आपको ऑनलाइन ट्रेनिंग सेशन के लिए वेबिनार रजिस्ट्रेशन लिंक मिलेगा. यह ऑनबोर्डिंग सेशन बिना किसी लागत के कारीगर प्रोग्राम के तहत लॉन्च किए गए सभी सेलर के लिए होगा
मैं पहले ही अप्लाई कर चुका हूं लेकिन कोई जवाब नहीं मिला है. मैं इस मुद्दे को Amazon पर कैसे उठा सकता हूं?
आप contactkarigar@amazon.com पर ईमेल लिख सकते हैं और हम आपसे संपर्क करेंगे.
मेरे पास अभी भी सवाल हैं, मैं आपसे संपर्क कैसे कर सकता हूं?
आप हमें contactkarigar@amazon.com पर लिख सकते हैं. हमें आपकी मदद करके खुशी होगी.