Amazon Saheli

पूरे भारत में महिला एंटरप्रेनर को सशक्त बनाना

Amazon Saheli क्या है?

भारत में महिला एंटरप्रेनर से लोकल तौर पर बनाए गए प्रोडक्ट को आगे बढ़ाने के लिए Amazon की पहल. Amazon पर महिलाओं को सफल सेलर बनने में सक्षम बनाने के लिए एक प्रोग्राम.

Amazon Saheli के फ़ायदे

आइकॉन: फ़्लोटिंग डॉलर का साइन पकड़े हुआ हाथ

सब्सिडी वाली रेफ़रल फ़ीस

कैटेगरी के आधार पर कम की गई रेफ़रल शुल्क 12% या उससे कम होगी
आइकॉन: रिंच, गियर और इसके ऊपर फ़्लोट करते हुए रूलर के साथ एक घर

क्विक स्टार्ट के लिए व्यक्तिगत ट्रेनिंग

बिज़नेस को किकस्टार्ट करने के लिए Amazon पर बेचने के तरीके के बारे में ट्रेनिंग सपोर्ट पाएं
आइकॉन: दो स्पीच बबल, एक जिसमें बीच में तीन बिंदु हैं और दूसरे में मुस्कराता हुआ चेहरा है

अकाउंट मैनेजमेंट से जुड़ी मदद

हमारा अकाउंट मैनेजर सेलर के तौर पर आपके शुरुआती दिनों में आपका मार्गदर्शन करेगा
आइकॉन: फ़्लोटिंग डॉलर का साइन पकड़े हुआ हाथ

इमेजिंग और कैटलॉग से जुड़ी मदद

अपने अकाउंट को लाइव करने के लिए प्रोफ़ेशनल प्रोडक्ट फ़ोटोशूट और प्रोडक्ट लिस्टिंग से जुड़ी मदद
आइकॉन: रिंच, गियर और इसके ऊपर फ़्लोट करते हुए रूलर के साथ एक घर

ग्राहक की बढ़ी हुई विज़िबिलिटी

आपके प्रोडक्ट को Amazon.in पर सहेली स्टोर पर भी दिखाया जाएगा ताकि ज़्यादा ग्राहक का आप पर ध्यान जा सके
आइकॉन: दो स्पीच बबल, एक जिसमें बीच में तीन बिंदु हैं और दूसरे में मुस्कराता हुआ चेहरा है

मार्केटिंग सपोर्ट

अपने ब्रैंड को बढ़ाने के लिए हमारी मार्केटिंग पहल का फ़ायदा उठाएं

हमारे सहेलियों से ज़्यादा सुनें

हमारे पार्टनर

Amazon_Saheli_Program_Objective
Amazon_women_empowerment_programs
Women_empowerment_programs
Amazon_Saheli_Benefits
Amazon_program_for_women
Business_ideas_for_women
How_to_join_Amazon_saheli
How_to_sell_on_Amazon_saheli
Home_business_for_women
Amazon_women_entrepreneurship_program
Women_entrepreneurs_at_Amazon
Online_business_ideas_for_women
amazon_program_aims_at_empowering_women
Women_entrepreneurship
Small_business_ideas_for_women
Amazon_programs_empowering_woman
Women_entrepreneurship
home_based_business_ideas

हमारे मार्केटिंग इवेंट की ओर से

संभव और स्मॉल बिज़नेस डे जैसे हमारे मार्केटिंग और नेटवर्किंग इवेंट में भाग लें
amazon_saheli
amazon_saheli_program
amazon_saheli_support
amazon_saheli_main_objective

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Amazon Saheli के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब पाएं
सहेली का क्या मतलब है?
हिंदी में सहेली शब्द का मतलब एक महिला दोस्त है. Amazon, महिलाओं के लिए एक दोस्त की तरह काम कर रहा है और उन्हें ऑनलाइन एंटरप्रेनर को सफल बनाने में सक्षम बनाता है.
मैं एक महिला का एंटरप्रेनर हूं, जो Amazon के किसी पार्टनर से जुड़ा हुआ है. मैं प्रोडक्ट को ऑफ़लाइन और/या अन्य पोर्टल पर बेचता हूं. क्या मैं Amazon Saheli का हिस्सा बन सकता हूं?
हां, आप प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं और हम आपकी ओर से दिए गए सभी विवरण को मान्य करेंगे. एक बार जब आप सफलतापूर्वक आवेदन करते हैं, तो हम आपको एक सहेली सेलर के तौर पर Amazon.in पर बेचना शुरू करने के लिए सभी विवरण भेजेंगे. Amazon पर अपने बिज़नेस को लॉन्च करने के लिए कम रेफ़रल शुल्क, इमेजिंग और कैटलॉग सहायता से जुड़े सहेली फ़ायदे पाने के लिए, आपको हमारे किसी पार्टनर से संबद्ध होना होगा.
मैं एक महिला एंटरप्रेनर हूं और मैं Amazon पर पहले से ही सेल कर रही हूं. क्या मैं सहेली प्रोग्राम का हिस्सा बन सकती हूं?
हां. कृपया 'अभी लागू करें' सेक्शन में मौजूद फ़ॉर्म भरें. हम आपके सबमिशन की समीक्षा करेंगे और आपसे संपर्क करेंगे.
अगर मैं Amazon पर पहले से ही सेल कर रही हूं, तो क्या मुझे सभी फ़ायदों के फ़ायदे मिल सकते हैं?
आपके प्रोडक्ट और कहानी को Amazon Saheli स्टोर में जोड़ा जाएगा.
मुफ़्त इमेजिंग और कैटलॉग, अकाउंट मैनेजमेंट, सब्सिडी वाला रेफ़रल शुल्क और ऑनबोर्डिंग ट्रेनिंग सहायता का मतलब उन महिला एंटरप्रेनर की मदद से है जिन्होंने Amazon पर बेचना शुरू नहीं किया है. जैसा कि आप पहले से ही Amazon पर सेल कर रहे हैं, आप लॉन्च सपोर्ट के लिए योग्य नहीं हैं.
हम एक NGO/नॉट फोर प्रॉफ़िट ऑर्गनाइज़ेशन हैं. हम Amazon Saheli के साथ भागीदारी कैसे कर सकते हैं?
अगर आप सरकार के ज़रिए संचालित बॉडी /NGO/नॉट फोर प्रॉफ़िट और प्रोडक्ट बेचने में महिला एंटरप्रेनर की मदद कर रहे हैं और आप हमारी शर्तों को पूरा करते हैं, तो हम आपको अपने पार्टनर के तौर पर ऑनबोर्ड करेंगे. इस पेज पर दिए गए लिंक पर अप्लाई करें.
Saheli प्रोग्राम के तहत बेचने की क्या शर्तें हैं?
चूंकि, यह प्रोग्राम महिला एंटरप्रेनर्स को सशक्त बनाने के लिए है, इसलिए आपका एक महिला एंटरप्रेनर होना ज़रूरी है. Amazon पर बेचने के लिए आपको नीचे दी गई न्यूनतम ज़रूरतों को पूरा करना चाहिए - आपकी मालिकाना जानकारी, संपर्क विवरण, बैंक अकाउंट, पैन नंबर और GST. आप Amazon पर सेल करने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए नीचे क्लिक कर सकते हैं.
मेरे पास GST नहीं है और मैं अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचना चाहता हूं. Amazon Saheli मेरी मदद कैसे कर सकता है?
Amazon पर बेचने के लिए आपके पास GST होना ज़रूरी है. GST नहीं है? आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके GST पाने में मदद के लिए किसी थर्ड पार्टी सर्विस प्रोवाइडर से जुड़ सकते हैं-
मेरे लॉजिस्टिक, इन्वेंट्री और सेलर अकाउंट का ध्यान कौन रखेगा?
Saheli टीम आपको प्लेटफ़ॉर्म पर सेलर के तौर पर शुरुआती 30 दिनों में ट्रेनिंग, अकाउंट सेट अप, मुफ़्त इमेजिंग और कैटलॉग और अकाउंट मैनेजमेंट सपोर्ट के साथ Amazon पर शुरू करने में मदद करेगी. आप अपने सेलर अकाउंट को मैनेज करेंगे.

अगर आप सेवाओं को पहले 30 दिनों के दौरान या उसके बाद शिप करना चाहते हैं, तो आप लागू होने वाली लागत के मुताबिक FBA या Easy Ship सेवाओं के फ़ायदे उठा सकते हैं. आप इसके बारे में नीचे ज़्यादा पढ़ सकते हैं:
मुझे ट्रेनिंग शेड्यूल के बारे में कैसे सूचित किया जाएगा? मुझे उनके लिए कितना पे करना होगा?
एक बार जब आपको प्रोग्राम के लिए बुलाया जाता है, तो ऑफ़लाइन वर्कशॉप के लिए आपको ट्रेनिंग की सटीक तारीख और लोकेशन के साथ एक एसएमएस या ई-मेल नोटिफ़िकेशन मिलेगा, या आपको ऑनलाइन ट्रेनिंग सेशन के लिए वेबिनार रजिस्ट्रेशन लिंक मिलेगा. यह ऑनबोर्डिंग सेशन बिना किसी लागत के सहेली प्रोग्राम के तहत लॉन्च किए गए सभी सेलर के लिए होगा
मैं पहले ही अप्लाई कर चुका हूं लेकिन कोई जवाब नहीं मिला है. मैं इस मुद्दे को Amazon पर कैसे उठा सकता हूं?
आप saheli@amazon.com पर ईमेल लिख सकते हैं और हम आपसे संपर्क करेंगे.
मेरे पास अभी भी सवाल हैं, मैं आपसे संपर्क कैसे कर सकता हूं?
आप हमें saheli@amazon.com पर लिख सकते हैं. हमें आपकी मदद करके खुशी होगी.

Amazon Saheli परिवार में शामिल हों

अपने महिला के ज़रिए संचालित बिज़नेस को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं