परफ़ॉर्मेंस में सुधार, फ़ायदे अनलॉक करें और तेज़ी से आगे बढ़ें

Amazon STEP क्या है?

STEP एक ऐसा प्रोग्राम है जिसमें परफ़ॉर्मेंस के आधार पर फ़ायदे मिलते हैं. इसमें आपको कस्टमाइज़ किए गए और ऐक्शन लेने योग्य सुझाव मिलते हैं, और खरीदार के अनुभव से जुड़े मुख्य आंकड़ों को बेहतर बनाने में मदद मिलती है. इससे आपका काम आसान हो जाता है और आपका बिज़नेस बढ़ता है. मुख्य आंकड़ों में आपकी परफ़ॉर्मेंस और उससे जुड़े फ़ायदे, ट्रांसपरेंट और समझने में आसान हैं. साथ ही, ये Amazon.in पर मौजूद हर तरह के सेलर के लिए हैं.

जब आप अपनी परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाते हैं, तो आप 'बेसिक', 'स्टैंडर्ड', 'एडवांस', 'प्रीमियम' लेवल पर जाकर बहुत सारे फ़ायदों को अनलॉक करते हैं. इन फ़ायदों में वज़नदार चीज़ों को संभालने और लाइटनिंग डील की फ़ीस से छूट, तेज़ डिस्बर्समेंट साइकल, प्राथमिकता से मिलने वाली सेलर सहायता, मुफ़्त अकाउंट मैनेजमेंट, मुफ्त A+ कैटलॉगिंग वगैरह शामिल हैं STEP के ज़रिए आप अपनी परफ़ॉर्मेंस, फ़ायदे और बिज़नेस में बढ़ोत्तरी आपकी अपनी तरक्की है और इसके लिए कदम उठाते हुए आप सफलता पा सकते हैं.

Amazon STEP कैसे काम करता है?

स्टेप 1

Amazon सेलर के तौर पर रजिस्टर करें और स्टैंडर्ड लेवल पर शुरू करें!
Amazon.in सेलर के तौर पर रजिस्टर करें और अपना अकाउंट सेट करने के लिए Seller Central में लॉगिन करें. एक नए सेलर के तौर पर आप 'स्टैंडर्ड' लेवल से शुरू करेंगे और पहले दिन से 'स्टैंडर्ड' फ़ायदों का आनंद लेंगे.

स्टेप 2

उन आंकड़े पर परफ़ॉर्मेंस ट्रैक करें जो बढ़ोतरी को बढ़ावा देते हैं
STEP सेलर को दूसरे लोगों के अलावा कैंसलेशन रेट, लेट डिस्पैच करने रेट और रिटर्न रेट जैसे प्रमुख सेलर के ज़रिए कंट्रोल किए जा सकने वाले मीट्रिक पर अपने परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने की सुविधा देता है. अपनी परफ़ॉर्मेंस में सुधार लाकर, सेलर हर लेवल से जुड़े फ़ायदों को अनलॉक कर सकते हैं.

स्टेप 3

बहुत सारे फ़ायदे का आनंद लें
फ़ायदों में ऑनलाइन और ऑफ़लाइन ट्रेनिंग, वज़नदार हैंडलिंग फ़ीस और लाइटनिंग डील फ़ीस में छूट, तेज़ डिस्बर्समेंट साइकल, सेलिंग पार्टनर सहायता से मिलने वाली अहमियत और मुफ़्त अकाउंट मैनेजमेंट के फ़ायदे शामिल हैं.

स्टेप 4

कस्टमाइज़ किए गए सुझाव पाएं
Seller Central पर STEP डैशबोर्ड आपको कस्टमाइज़ और कार्रवाई करने योग्य सुझाव देता है, सेलर इन सुझावों को देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं और संभावित रूप से उनकी परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए अपनी कार्रवाई तय कर सकते हैं.

प्रोग्राम के फ़ायदे

बेसिक
स्टैंडर्ड
एडवांस्ड
प्रीमियम
सेलर यूनिवर्सिटी के ज़रिए ऑनलाइन/ऑफ़लाइन ट्रेनिंगसेलर यूनिवर्सिटी एक ऐसा एजुकेशनल पोर्टल है जिसमें वीडियो, PDF, वेबिनार, रिकॉर्ड किए गए सेशन और क्लासरूम ट्रेनिंग के ज़रिए सिस्टम, टूल और अवसरों को जानने में मदद मिलती है
Brand Registry सर्विसAmazon Brand Registry एक ऐसी सर्विस है जिससे आपको अपनी बौद्धिक संपदा को सुरक्षित रखने और Amazon पर कस्टमर के लिए एकदम सही और भरोसेमंद अनुभव हासिल करने में मदद मिलती है.
ऑटोमेशन और इन्वेंट्री मैनेजमेंट टूलऑटोमेशन टूल से सेलर को इन्वेंट्री और प्राइसिंग को रियल टाइम में मैनेज करने में मदद मिलती है
पेमेंट की रिज़र्व अवधिपेमेंट रिज़र्व की कम अवधि की सुविधा के साथ अपने अकाउंट में फ़ंड तेज़ी से पाएं. यह सुविधा हाई लेवल पर पहुंचने वाले सेलर के लिए है.
10 दिन
7 दिन
7 दिन
3 दिन
वज़नदार हैंडलिंग शुल्क में छूटसेलर से उनके प्रोडक्ट की डिलीवरी के लिए वज़नदार हैंडलिंग शुल्क चार्ज की जाती है. अलग-अलग वज़न के क्लासिफ़िकेशन और ऑर्डर के डेस्टिनेशन के मुताबिक यह फ़ीस ली जाती है.
X
ज़्यादा से ज़्यादा रुपये 6
ज़्यादा से ज़्यादा 12 रुपये
ज़्यादा से ज़्यादा 12 रुपये
लाइटनिंग डील फ़ीस से छूटAmazon के सुझाए गए और सेलर के चुने गए उन ASIN के लिए लाइटनिंग डील फ़ीस चार्ज की जाती है जिन्हें लाइटनिंग डील में ऐड किया जाता है
X
10% की छूट
20% की छूट
20% की छूट
अकाउंट मैनेजमेंटअकाउंट मैनेजमेंट सर्विस अनुभवी अकाउंट मैनेजर की ओर से दी जाती हैं जो मार्केटप्लेस में सेलर के बिज़नेस को बढ़ाने के मौकों के बीच की दूरी को खत्म करने और अवसरों की पहचान करने में मदद करते हैं.
X
X
क्राइटेरिया के आधार पर*
गारंटी
मुफ़्त सर्विस प्रोवाइडर नेटवर्क (SPN) क्रेडिटसर्विस प्रोवाइडर नेटवर्क (SPN) सेलर को Amazon में शामिल तीसरे पक्ष के उन सर्विस प्रोवाइडर से कनेक्ट करता है जो सेलर की मदद के लिए कई सर्विस देते हैं, जैसे कि कैटलॉगिंग, इमेजिंग वगैरह.
X
X
₹ 3500 का
₹ 3500 का
आपके ASIN के लिए मुफ़्त A+ कैटलॉगिंगA+ कंटेंट सेलर को अपनी प्रोडक्ट जानकारी और पेज जानकारी को हाई डेफ़िनेशन एनहांस इमेज, कंपैरिज़न चार्ट, अक्सर पूछे जाने वाले बेहतरीन सवाल, और बेहतर सेल कन्वर्शन के साथ असरदार बनाने में मदद करता है.
X
X
30 ASIN के लिए
30 ASIN के लिए
“Amazon सेलर कनेक्ट” इवेंट में शामिल होने का पक्का न्योताAmazon सेलर कनेक्ट में सिर्फ़ अलग-अलग शहरों में सबसे बढ़िया परफ़ॉर्मेंस देने वाले सेलर को इवेंट में शामिल होने का न्यौता दिया जाता है
X
X
लंबे समय तक स्टोर करने के लिए डिस्काउंट180 दिन से ज़्यादा समय के लिए Amazon फ़ुलफ़िलमेंट सेंटर (FC) में स्टोर की गई सभी सेल की जा सकने वाली इन्वेंट्री यूनिट के लिए हर महीने लॉन्ग टर्म स्टोरेज शुल्क (LTSF) चार्ज किया जाता है.
X
X
X
20% की छूट
प्राथमिकता पर सेलर सहायताअपनी ज़रूरी समस्याओं के लिए ईमेल के ज़रिए 24x7 एक्स्पिडाइट सपोर्ट पाएं.
X
X
X

STEP Seller Success Stories

Amazon सेलर वाले वीडियो थंबनेल
इससे पहले मैं अपनी परफ़ॉर्मेंस को चेक करने के लिए कई डैशबोर्ड पर जाया करता था और अब Amazon STEP के साथ, मैं एक ही जगह पर अपनी पूरी परफ़ॉर्मेंस को ट्रैक कर लेता हूं. इससे मुझे यह पक्का करने में मदद मिलती है कि सभी आंकड़े मौजूद हैं या जहां भी मुझे ज़्यादा ध्यान देना है
नितीन जैनइंडिगिफ्ट
हम समय-समय पर STEP के बारे में वेबिनार होस्ट करते रहते हैं ताकि आप अपने बिज़नेस को बढ़ाने के तरीके जान सकें.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या मुझे STEP के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा?
सेलर ऑटोमैटिक तरीके से Amazon STEP में एनरॉल होते हैं.
क्या मैं नया सेलर हूं? क्या मैं STEP में शामिल हो सकता/सकती हूं?
हां, एक नए सेलर के तौर पर आप 'स्टैंडर्ड' लेवल से शुरू करेंगे और पहले दिन से 'स्टैंडर्ड' फ़ायदों का आनंद लेंगे.
मैं अपना परफ़ॉर्मेंस कहां देख सकता /सकती हूं?
आप Seller Central पर STEP डैशबोर्ड पर अपनी परफ़ॉर्मेंस, मौजूदा लेवल, फ़ायदे और कस्टमाइज़ किए गए सुझाव देख सकते हैं. Seller Central में STEP डैशबोर्ड पर जाने के लिए यहां क्लिक करें (लॉगिन करना ज़रूरी है).
मेरा आकलन कब होगा?
STEP में एक तिमाही आकलन चक्र को अपनाया गया है यानी हर तीसरे महीने सेलर के परफ़ॉर्मेंस का आकलन करना. पिछली तिमाही में आपके परफ़ॉर्मेंस के मुताबिक आप अगली तिमाही के पांचवें दिन तक नए लेवल पर मूव कर दिए जाते हैं (या आपके लेवल में कोई बदलाव नहीं किया जाता है).

उदाहरण के लिए, 1 जनवरी, 2022 से 31 मार्च, 2022 तक की आपकी परफ़ॉर्मेंस के मुताबिक, आप 5 अप्रैल, 2022 से 'बेसिक', 'एडवांस' या 'प्रीमियम' लेवल पर मूव कर दिए जाते हैं. 1 अप्रैल, 2022 से 30 जून, 2022 तक की आपके परफ़ॉर्मेंस के मुताबिक, 5 जुलाई, 2022 को अगला आकलन पूरा होने तक, आप इस लेवल पर बने रहते हैं और आपको इससे जुड़े फ़ायदे मिलते रहते हैं.

आकलन सिर्फ़ तभी किया जाता है जब आप कम से कम 30 ऑर्डर फ़ुलफ़िल करते हैं और आकलन अवधि के दौरान आपके पास कम से कम पांच अलग-अलग ASIN होते हैं. अगर आप ऊपर बताए गए क्राइटेरिया को पूरा नहीं करते हैं, आप "स्टैंडर्ड" लेवल पर बने रहते हैं और आपको "स्टैंडर्ड" लेवल से जुड़े फ़ायदे मिलते रहते हैं.

अपनी सेलर यात्रा शुरू करें

Amazon पर बेचने वाले 7 लाख से ज़्यादा बिज़नेस के हमारे परिवार में शामिल हों
अपना अकाउंट सेटअप करने में सिर्फ़ 15 मिनट लगते हैं