पैकेजिंग इस बात पर निर्भर करती है कि आप अपने प्रोडक्ट को डिलीवर करने के लिए किस फुलफ़िलमेंट विकल्प का इस्तेमाल करते हैं. FBA की मदद से, हम आपके प्रोडक्ट को डिलीवरी बॉक्स में पैक करने की ज़िम्मेदारी लेते हैं. Easy Ship और सेल्फ़ शिप में, आपको खुद पैकेजिंग का खयाल रखना होगा, और आप चाहें तो Amazon की पैकेजिंग मटेरिएल खरीद सकते हैं.